सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 429 पदों के लिए भर्ती



 सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 429 पदों के लिए भर्ती निकाली हैl इस भर्ती के माध्यम से हेड कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगाl इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई करना होगाl आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2019 हैl

Central Industrial Security Force (CISF)
Head Constable Vacancies 2019

आवेदन शुल्क Application Fee
  • सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग (GEN/ OBC): Rs. 100/-
  • अनु.जा/अनु.ज.जा./विशिष्ट प्रकार से सक्षम व्यक्ति (SC/ ST/ Women/ Ex.Serviceman) : NIL

महत्त्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates
  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 जनवरी 2019
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 फरवरी 2019
आयु सीमा Age Limit (as on 20-02-2019)
  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 25 Years
  •             आयु न्यूनतम 18  से 25 के बीच  वर्ष होनी चाहिए।       
शैक्षणिक योग्यता-
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास किया होगा आवश्यक है.
Vacancy कुल  रिक्तियां-
Head Constable
Post Nameकुल  रिक्तियां
डायरेक्ट मेल328
डायरेक्ट फीमेल37
LDCE64
 पे-स्केल
25500 रुपये से 81100 रुपये
Important Links
Apply OnlineAvailable on 21-01-2019
NotificationClick here
Official WebsiteClick here
—————————————————————————————————
कैसे होगा चयन- 
उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, फिजकल और मेडिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर होगा. लिखित एग्जाम के बाद मेरिट के आधार पर आवेदकों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। सामान्य और एक्स सर्विसेमैन आवेदकों को एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए 35 फीसदी और SC/ST आवेदकों को 33 फीसदी अंक लाने होंगे।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel