➤ IB सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
Thursday, January 17, 2019
Edit
आवेदन करने वाले उम्मीदवार https://www.recruitmentonline.in/mha13. की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सिक्योरिटी असिस्टें के रिक्त 1054 पदों को भरा जाएगा।
कैसे Admit Card करे डाउनलोड -
स्टेप-1- https://www.recruitmentonline.in/mha13/SearchAdm.html#! पर जाएं।
स्टेप 2- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें। सर्च करें।
स्टेप 3- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
क्या है IB Security Assistant Tier 1 Exam का Pattern-
100 मार्क्स का प्रश्न पत्र आएगा। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
1. 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस,
2. 20 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड,
3. 20 प्रश्न लॉजिकल/एनालिटिकल एबिलिटी और
4. 20 प्रश्न इंग्लिश भाषा से पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।