National Defence Academy & Naval Academy Examination (I) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (I) - 2019
Friday, January 18, 2019
Edit
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी को आमतौर पर एनडीए/एनए कहा जाता हैं | यह एक राष्ट्रीय स्तर प्रवेश परीक्षा हैं जिसको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित किया जाता हैं | जो उम्मीदवार भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं |
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी मूल रूप से भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा अकादमी है| जिसमें तीनों प्रमुख सेवाओं- सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए उमीदवारों को प्रशिक्षित किया जाता है| एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए अपनी सम्बंधित अकादमीयों में भेजती है जैसे- सेना के उमीदवार को IMA देहरादून, नौसेना को INA एजिला केरल और और वायुसेना उमीदवार को हैदराबाद भेज देती है|
हर साल इसके लिए कई लाख उमीदवार परीक्षा देते है| परन्तु ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी’ (NDA) हर साल केवल 300 से 350 उमीदवार ही लेती है|
NDA Exam 2019 की कुल रिक्तियां- 392
NDA Exam 2019 की कुल रिक्तियां- 392
A) National Defence Academy : 342
Army -208
Navy -42
Air Force- 92)
B) Naval Academy : 50
Army -208
Navy -42
Air Force- 92)
B) Naval Academy : 50
चयन प्रक्रिया - चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी|
A) लिखित परीक्षा -
1. परीक्षा में दो विषयों प्रश्न किए जाते है गणित और सामान्य योग्यता|यहाँ प्रश्न दोनों भाषा में मिलते है हिंदी और इंग्लिश|
2. प्रत्येक विषय की समय सीमा ढाई घंटे की होती है|
3. गणित के लिए 300 और समान्य योग्यता के लिए 600 अंक के प्रश्न होते है|
B) साक्षात्कार-
लिखित परीक्षा में सफल उमीदवारों को SSB (सेवा चयन बोर्ड) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा|
साक्षात्कार के 900 अंक होते है|
आयु सीमा:
उमीदवार अविवाहित और 16 1/2 से 19 वर्ष के बीच होना चाहिए|
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates-
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 जनवरी 2019
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 4 फरवरी 2019
- Date Of Exam- 21st April 2019