रेलवे भर्ती बोर्ड से 1 लाख 30 हजार रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी से
Monday, February 25, 2019
Edit
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए रेलवे ने बंपर वैकेंसी निकाली है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 1.30 लाख पदों पर भर्तियों शुरू होने जा रही है. इससे जुड़ा नोटिफिकेशन 23 फरवरी से 1 मार्च वाले रोजगार समाचार में प्रकाशित होगा. इसके लिए रेलवे ने आधिकारिक तौर पर अधिसूचना भी जारी कर दी है. रेलवे ने इन पदों पर भर्ती के लिए डिटेल में नोटिफिकेशन जारी किया है. 1 लाख 30 हजार पदों के अलावा IRCTC में 50 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. साथ ही नॉर्दर्न रेलवे में 275 पदों पर भी भर्ती होनी है. कुल मिलाकर 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती होनी है. इस बार की भर्ती परीक्षा में पहली बार सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को आरक्षण मिलेगा. (ये भी पढ़ें: पहली ट्रेन की वजह से दूसरी छूटी ट्रेन तो रेलवे लौटाएगा टिकट का पूरा पैसा)
NTPC के लिए आवेदन 28 फरवरी से शुरू RRB/CEN 01/2019,
नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेरीज (NTPC) के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी से रजिस्टर कर सकते हैं. इस कैटेगरी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट,
ट्रैफिक असिस्टेंट,
गुड्स गार्ड,
सीनियर कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क,
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट,
ट्रेन्स ,
क्लर्क सीनियरक्लर्क कम टाइपिस्ट,
कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क,
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट,
स्टेशन मास्टर
कॉम अपरेंटिस
पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए आवेदन 4 मार्च से RRB/CEN 02/2019,
पैरामेडिकल कैटेगरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 मार्च से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
स्टाफ नर्स,
लैब असिस्टेंट,
हेल्थ ऐंड मलेरिया इंस्पेक्टर,
फार्मसिस्ट,
लैब सुप्रिटेंडेंट और ईसीजी टेक्नीशन
मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटिगरी के लिए आवेदन 4 मार्च से RRB/CEN 03/2019
इसके अलावा मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटिगरी के लिए भी 4 मार्च से आवेदन शुरू हो जाएगा. इसमें
ज्युनियर ट्रांसलेटर (हिंदी),
स्टेनोग्राफर,
चीफ लॉ असिस्टेंट
लेवल-1 पोस्ट्स के लिए आवेदन 12 मार्च से RRC 01/2019 – Vacancy- 100000
लेवल-1 पोस्ट के लिए आवेदन 12 मार्च से शुरू होगा.
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV,
कई टेक्निकल डिपार्टमेंट में हेल्पर/असिस्टेंट,
असिस्टेंट पॉइंट्समैन और दूसरे डिपार्टमेंट्स
आवेदन शुरू होने की तारीख
एनटीपीसी के लिए- 28 फरवरी से
पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए- 4 मार्च 2019 से
मिनिस्टेरियल व आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए- 8 मार्च से
लेवल-1 पदों के लिए- 12 मार्च, 2019 से