➤ पहले Railway ग्रुप डी का Result उसके बाद 1 लाख 31 हजार 428 पदों कि भर्ती के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन
Monday, February 11, 2019
Edit
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा अगले 22 तारीख से पहले ग्रुप डी रिजल्ट जारी करने की संभावना है ।परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।
ग्रुप डी पदों के लिए भर्ती परीक्षा 17 सितंबर 2018 से 14 दिसंबर 2018 तक आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 62909 रिक्त पर नियुक्तियां की जानी है। 11 जनवरी 2019 को इस परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी की गई थी और 19 जनवरी 2019 तक आपत्ति दर्ज कराने की तिथि थी।
जानें आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
स्टेप 1. उम्मीदवार भारतीय रेलवे की संबंधित क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. RRB Group D Result 2019 पर क्लिक करें.
स्टेप 3. रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
स्टेप 5. उम्मीदवार इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और ले सकते हैं।
जोन वाइज आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट डाउनलोड कारना होगा । उम्मीदवार भारतीय रेलवे के संबंधित क्षेत्र पर क्लिक करके आरआरबी ग्रुप डी 2018 के जोन-वाइज परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे में 2019-20 में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस में से 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए एम्प्लॉयमेंट न्यूज में 23 फरवरी को एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जबकि डिटल में नोटिफिकेशन जारी होने में अभी समय लगेगा.
➤इस साल रेलवे में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती होगी.
➤शॉर्ट नोटिफिकेशन इस महीने मे जारी होगा.
रेलवे (Railway, RRB) जल्द ही विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां करने वाला है. हाल ही रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ये घोषणा की थी कि रेलवे में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. रेलवे (RRB) में ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. फिलहाल रेल्वे एम्प्लॉयमेंट न्यूज में 23 फरवरी को फेज 1 कि एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी करेंगे. जबकि डिटेल में नोटिफिकेशन जारी करने में अभी समय लगेगा.
सबसे महत्वपूर्ण बत ये है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण नियमों को भी लागू करना होगा. दूसरे फेज की भर्ती अगले साल 2020 में होगी. 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए अगले साल जून में नोइ टिफिकेशन जारी किया जाएगा. पहले और दूसरे फेज की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. 2 लाख 30 हजार पदों में से कुल 23-24 हजार पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे.