स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) SSC CHSL परीक्षा-
Tuesday, February 12, 2019
Edit
स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) SSC CHSL परीक्षा-
स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन LDC/JSA, Postal Assistant/Sorting Assistant और DEO के लिए तीन स्तर की परीक्षा का हर साल आयोजन कराती है।
आयु सीमा-
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु Notification मे दिई हुई Date को 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाती है।
सामान्य (GEN) – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष
ओबीसी (OBC) – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष
एससी/एसटी (SC/ST) – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष
शारीरिक अक्षम (PH) – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष
शैक्षिक योग्यता (Educational Qulification) Notification के मानक तिथि तक उम्मीदवार को लोअर डिवीजन क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
डेटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं साइंस स्ट्रीम से उत्तीर्ण और एक विषय के रूप में गणित अनिवार्य होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया-
Tier 1- टीयर वन-(Objective)
ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर बेस्ट रिटन एग्जामिनेशन का आयोजन कराती है। टीयर वन एग्जाम में चार सेक्शन होते हैं।
सिलेबस (Syllabus)
1. जेनरल इंटिलिजेंस,
2. इंग्लिश लैंग्वेज,
3. क्वांटेटिव एप्टिट्यूट और
4. जनरल अवैयरनेस
हर सेक्शन में दो-दो मार्क्स के कुल 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।प्रतिभागियों को 200 मार्क्स के कुल 100 प्रश्नों को हल करने के लिए कुछ एक घंटे का समय मिलेगा।गलत उत्तर पर आधा नंबर काटा जाएगा।
Tier 2- टीयर टू- (Descriptive)
डिस्क्रिप्टिव एग्जाम का आयोजन होता है। टीयर टू की परीक्षा में प्रतिभागियों की लेखन क्षमता की जांच की जाती है।यह डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है। इस परीक्षा में 150 से 200 शब्दों में एक एप्लिकेशन या 200 से 250 शब्दों में निबंध लिखना होगा.इसमें कुल 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर को भी आपको एक घंटे के भीतर हल करन होता है। इस परीक्षा में पास होने के लिए प्रतिभागियों को 33 फीसदी अंक लाने होंगे।
Tier3- टीयर थ्री- (Typing Skill Test)
परीक्षा पूरी तरह से स्कील एंड टाइपिंग टेस्ट पर आधारित होता है।टीयर टू में क्वालिफाइ करने के लिए 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है।
Application-
SSC Cshl exam के लिए आॅनलाईन Application करना पडता है।
परीक्षा फी-
Rs. 100 Gen/OBC के लिए और ; ST/SC/Women/PH Candidates के लिए फीस नही है।